JOB : 200 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेले में होगा चयन

BETUL NEWS : बैतूल। रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। 200 पदों पर विभिन्न कंपनियों के द्वारा रोजगार के लिए युवाओं का चयन बैतूल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेले में 25 सितंबर को किया जाएगा।

औद्योगिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि मेले का आयोजन शासकीय आईटीआई सदर बैतूल में सोमवार को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। इस मेले में प्रदेश की जानी मानी कंपनियां उपस्थित होंगी। राष्ट्रीय स्तर की इन कंपनियों में यशस्वी ग्रुप भोपाल एडवान्टेज भोपाल, मारूति सुजुकी बैतूल, वाल्वो आयशर भोपाल की कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से 200 से अधिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

उन्होंने बताया कि 18 से 30 वर्ष उम्र के आईटीआई एवं दसवी-बारहवी उत्तीर्ण एवं स्नातक उम्मीदवार इसके आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में शामिल होने के लिए संचालनालय कौशल विकास द्वारा जारी लिंक पर पंजीयन करना अनिवार्य है। उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button