दिल्ली में होगा जय-जय जयतु अहिल्या बाई का लोकार्पण, अभिनेत्री कंगना रनौत कार्यक्रम में होंगी शामिल
प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं लोकसभा सांसद कंगना रनौत सहित इंद्रेश कुमार, अतुल कोठारी, मुकुल कानिटकर, कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित

बैतूल। देश भर में प्रसिद्ध लेखक प्रवीण दाताराम की पुस्तक जय-जय जयतु अहिल्या बाई का लोकार्पण दिल्ली के अत्यंत प्रतिष्ठाजनक कांस्टीट्यूशनल क्लब में आज रविवार को होने जा रहा है। इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि, अध्यक्षता संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार करेंगे। आयोजन में वरिष्ठ प्रचारक अतुलभाई कोठारी (शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव) वरिष्ठ प्रचारक, मुकुल कानिटकर (अखिल भारतीय प्रचार टोली), कैलाश विजयवर्गीय (कैबिनेट मंत्री, मप्र) एवं प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। बैतूल के प्रवीण दाताराम की पुस्तक का भव्य लोकार्पण, दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में होना और वह भी इतने बड़े-बड़े राष्ट्रीय स्तर के संघ प्रचारकों द्वारा किया जाना अपने आप में बैतूल को गौरान्वित करने वाला विषय है। इस कार्यकम में कैलाश विजयवर्गीय एवं बालीवुड की बड़ी ही प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं लोकसभा सांसद कंगना रनौत का आना भी इसे अति विशिष्ट बना देता है। ज्ञातव्य है कि प्रवीण दाताराम की यह आठवीं पुस्तक है। श्री गुगनानी द्वारा यह भी बताया गया है कि फिजी देश को गए हुए भारतीय गिरमिटिया मजदूरों पर केंद्रित उनका उपन्यास बेसुआ भी प्रिंट हो गया है। इसका विमोचन भी शीघ्र ही किया जाएगा। यह भी ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी इनकी पुस्तक जनसंख्या असंतुलन एक चुनौती का विमोचन दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुदर्शन टीवी चैनल के मालिक सुरेश चव्हाण द्वारा किया जा चुका है।




