international motherland day : मासूमों ने पोस्टर बनाकर बताया धरती माता का दर्द
Innocent people told the pain of mother earth by making posters
बैतूल। अंतराष्ट्रीय मातृभूमि दिवस 22 अप्रैल को रामनगर वार्ड व ग्राम सिमोरी में मनाया गया। रामनगर महारानी लक्ष्मीबाई गार्डन में जिला नोडल अधिकारी श्रीमती इंदिरा मेहतो, लेखा अधिकारी अनिल मणि मेहतो, सहायक नोडल अधिकारी जिला आनंदम बैतूल विशाल भोपले, पार्षद श्रीमती नंदिनी तिवारी, पर्यावरण प्रेमी महेंद्र मालवीय, पिंकी भाटिया, पंजाबराव गायकवाड़, करण प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, नवीन मिश्रा, सुनील टिकारे, अजय खातरकर, ओमप्रकाश सेंन्द्रे, शैलेन्द्र बिहारिया ने सर्वप्रथम पंडित श्रीराम तिवारी के मार्गदर्शन व मंत्रोपचार के साथ धरती माता का पूजन किया और अन्तराष्ट्रीय मातृभूमि दिवस पर पौधरोपण किया।
- Betul News : बैतूल जिले में मनमानी नहीं कर पाएंगे निजी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया कड़ा आदेश… यह पढ़े
इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा मेहतो व श्रीमती नंदिनी तिवारी ने पौधों को रक्षासूत्र भी बांधे व पौधों को भाई बनाया। इस अवसर पर सभी ने धरती माता को स्वच्छ रखने की शपथ लेकर उनके प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी श्रीमती इंदिरा मेहतो ने कहा कि धरती मां के गर्भ से निकले खनिज पदार्थ हमारी आवश्यकता को पूरा करते है, जिससे हमारा जीवन सरल बनता है। पृथ्वी की सतह पर उगने वाले अनाज, वनस्पति, पेड़ पौधे हमारे शरीर का पोषण करते है स्वच्छ व हरित पर्यावरण में रहने वाले लोग काफी खुश और संतुष्ट जीवन जीते है।
इस अवसर पर ताप्ती आनंद क्लब के शैलेन्द्र बिहारिया व पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि “माता भूमि:पुत्रो अहम पृथिव्या” अर्थात ये धरती हमारी माता है और हम उसके पुत्र है, उसका दर्द हमारा दर्द है इसी उद्देश्य से ग्राम सिमोरी में भी धरती माता का दर्द बताने पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मासूमो ने धरती माता के दर्द को अपने चित्रों के माध्यम से बताया। इस अवसर पर करण प्रजापति व महेंद्र मालवीय ने कहा कि हम धरती माता का खूब दोहन कर चुके है अब हमें अपनी माता की सेवा स्वछता व हरियाली लाकर करनी चाहिए।