Happy birthday to MLA: विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे का जन्मदिन मेहरा समाज ने बनाया यादगार
अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व में मेहरा समाज समिति ने दी जन्मदिन की बधाई
बैतूल। मेहरा समाज समिति ने जिले के लोकप्रिय विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे का जन्मदिन बड़े ही आत्मीयता और गरिमा के साथ मनाया। आयोजन में समाज के प्रमुख पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ, ब्लॉक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ संरक्षकगण मौजूद रहे।
मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व में समाज के प्रांतीय नोडल जी. सी. पूर्वे, प्रांतीय संरक्षक डॉ. आई. पी. पारधे, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारे, जिला उपाध्यक्ष भूतासिंह, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रभान बडौदे, ब्लॉक अध्यक्ष बैतूल संतोष वाघमारे, जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गोल्डी उजोन, युवराज नागले, भैसदेही ब्लॉक अध्यक्ष चोलाराम ऑटोले, युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष भैसदेही राजेन्द्र आठोले, लीलाधर सूर्यवंशी, बालचंद बरकड़े सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विधायक पंडाग्रे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके दीर्घायु और जनसेवा में निरंतर सफलता की कामना की। आयोजन के दौरान विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
इस आयोजन के माध्यम से मेहरा समाज ने विधायक के प्रति आभार जताया, सामाजिक संगठन की सक्रियता और अनुशासन का परिचय भी दिया। कार्यक्रम में सभी सामाजिक बंधुओं ने समाजहित और जनकल्याण के कार्य करने का संकल्प भी लिया।