Hadsa:ताप्ती नदी में दो बेटों के साथ मां की जल समाधि
मोहदा थाना क्षेत्र के उमरघाट में हुई हृदय विदारक घटना

बैतूल। जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में अपने दो बेटों को ताप्ती नदी में डूबने से बचाने के लिए कूदी मां की भी जल समाधि हो गई। हृदय विदारक घटना से गांव में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें: Wild attack :खेत में किसान पर जंगली सूअर का हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मां के साथ नदी पर नहाने गए दोनों बच्चे नदी में डूब रहे थे, बचाने मां नदी में कूदी और बच्चों के साथ मां की भी जल समाधि हो गई। तीनों के शव ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने नदी से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। दामजीपुरा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद ने लाइव डेली खबर को बताया कि ग्राम पंचायत झाकस के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरघाट के पास से ताप्ती नदी बहती है। ग्राम के गेंदालाल कवड़े की पत्नी फुलमा बाई अपने पांच वर्ष के बेटे राज और तीन वर्ष के राम को लेकर नदी पर कपड़े धोने एवं नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान दोनों बच्चे नदी के किनारे से गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। बेटों को डूबता देखकर मां फुलमा बाई ने भी नदी में उतर गई लेकिन बेटों को बचाने के प्रयास में वह भी डूब गई। घटना के समय नदी के आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने पुकार सुनी तो वे मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों डूब गए थे।
गांव के लोगों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। अंधेरा होने के बाद भी ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तीनों के शव नदी से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भीमपुर अस्पताल पहुंचाए। सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम कर तीनों शव परिजनों को सौंपकर पुलिस ने मर्ग जांच प्रारंभ कर दी।