अच्छी खबर: गाय को बचाने नगर पालिका की अनूठी पहल, कलाकृति से दिया जा रहा है गौ संरक्षण का संदेश
Today Betul News: बैतूल। एक ओर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए चहुंओर से आवाज बुलंद होने लगी है तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका प्रशासन ने भी गाय को बचाने के लिए अद्भूत नवाचार करते हुए गौ संरक्षण का शानदार संदेश देते हुए एक कलाकृति को पुलिस ग्राऊंड के पास अम्बेडकर चौक पर लगाई गई है। यह कलाकृति जहां गौ संरक्षण का संदेश दे रही है वही गौ रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित भी करने का काम कर रही है।
ब्रांड एम्बेसडर की नई पहल
नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए गाय की कलाकृति का निर्माण करवाया है। श्रीमती गर्ग का कहना है कि हिन्दु मान्यताओं के अनुसार गाय के शरीर में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है और यह पूजनीय पशु है। गाय को गौमाता के नाम से भी संबोधित किया जाता है। इसलिए उन्होंने गाय की कलाकृति का निर्माण करवाकर इसे नगर पालिका के सहयोग से अम्बेडकर चौक (पुलिस ग्राऊंड के सामने) पर लगवाया है ताकि गौसंरक्षण का संदेश जन-जन तक जा सके और लोग इस पर अमल सकें। श्रीमती गर्ग ने बताया कि इस कलाकृति को तैयार करने में श्रेणिक जैन, उमा सोनी, पायल सोलंकी एवं विजय यादव का सहयोग प्राप्त हुआ है।
पालीथिन खाने से भी होती है गाय की मौत
नगर पालिका बैतूल की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर और सीएमओ अक्षत बुंदेला के मार्गदर्शन में गाय की कलाकृति की स्थापना करवाई गई है। इस नवाचार को लेकर सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि पालीथिन खाने से गाय की मौत होती है। इस कलाकृति में गाय के पेट में पालीथिन दिखाई जा रही है। इसको लगाने का उद्देश्य है कि नागरिकों में यह जागरूकता आए कि वह सार्वजनिक स्थलों पर पालीथिन की थैलियों में सब्जियों का कचरा सहित खाने-पीने की सामग्री ना फेंके। यदि उन्हें यह सामग्री डालना है तो पालीथिन से बाहर निकालकर डाले ताकि गायों की असमय मौत होने से रोका जा सके।
इस कलाकृति की लोगों ने की सराहना
बैतूल नगर पालिका और ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग के संयुक्त प्रयास से अम्बेडकर चौक पर स्थापित की गई गाय की कलाकृति को लेकर लोगों ने काफी सराहना की है। पंडित योगेश जोशी का कहना है कि हिन्दू धर्म की मान्यता में गाय को हम माता मानते हैं और हम अपनी गौमाता के संरक्षण के लिए अलग-अलग प्रयास करते हैं लेकिन नगर पालिका के द्वारा यह जो प्रयास किया गया है इससे लोगों में जागरूकता आना चाहिए। आनंद अग्रवाल का कहना है कि बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे गौसंरक्षण कार्य में मदद मिलेेगी।