नींव के पत्थर डी.एल. सावरकर हुए सम्मानित
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के 50 साल पूरे होने पर किया सम्मानित
बैतूल। मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के स्वर्ण जयंती समारोह में बैतूल यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पहचान “नींव के पत्थर” के रूप में माने जाने वाले डी.एल. सावरकर को बिहार राज्य के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान श्री सावरकर को उनके उत्कर्ष कार्यों और समर्पण को देखते हुए प्रदान किया गया। सन 1987 में बैतूल इकाई की स्थापना के समय से ही श्री सावरकर सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। इनमें साइकिल रैली, राष्ट्रीय स्तर के ट्रेकिंग, नेचर स्टडी, और नर्मदा ट्रेकिंग जैसे महत्वपूर्ण आयोजन शामिल हैं।
71 वर्षीय डी.एल. सावरकर आज भी अपने जोश और उत्साह के लिए जाने जाते हैं। वे युवाओं को देश और प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति, और विरासत से परिचित कराने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। बैतूल इकाई के लिए उनका योगदान हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा।
भोपाल में आयोजित इस समारोह में उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें “नींव के पत्थर” का दर्जा दिया गया। इस सम्मान ने बैतूल सहित पूरे यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के लिए गर्व का क्षण बनाया है।