एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की कार ने युवक को मारी टक्कर

Former MP CM Digvijay Singh's car hit a young man


राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर कॉन्वेंट स्कूल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। दिग्विजय सिंह स्वयं घायल युवक का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। घटना के साथ ही दिग्विजसिंह भी जीरापुर अस्पताल जा पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित की माताश्री का देहांत हो गया था। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरूवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए श्री पुरोहित के गांव कोड़क्या पहुंचे थे। वहां से दिवंगत को श्रद्धांजली अर्पित करने के बाद वह वापस राजगढ़ की और आ रहे थे। तब ही जीरापुर में शिक्षक कालोनी के समीप बाइक सवार बब्लू पिता मांगीलाल बागरी, उम्र करीब 25 वर्ष स़डक से गुजर रहा था। जिसे दिग्विजयसिंह की कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

Big News: सावधान: जरा धीमें चलाएं वाहन, लापरवाही से फर्राटे भरते हुए चलाने पर लग जाएगी 5000 की चपतयह पढ़े

बब्लू को सिर सहित कई स्थानों पर आईं चोटें

इस हादसे में बब्लू बाइक से नीचे जा गिरा व जख्मी हो गया। बब्लू को सिर सहित कई स्थानों पर चोटे आई थी। हादसा होने के दौरान ही ब्यावरा के पूर्व विधायक पुरूषोत्तम दांगी की गा़डी मौके पर आ पहुंची। ऐसे में श्री दांगी व उनके सहयोगियों ने घायल को उठाया व स्वयं की गा़डी में बैठाते हुए उसे जीरापुर अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच पीछे से दिग्विजय सिंह भी अस्पताल जा पहुंचे। श्रीसिंह ने घायल के हालचाल जाने व डाक्टरों से बात की। ऐसे में श्रीसिंह ने सिर में चोट होने के चलते भोपाल रेफर करवाने की मांग की, ताकि युवक की सिटी स्कैन हो सके व बेहतर उपचार हो सके। ऐसे में युवक को भोपाल रेफर किया गया है। भोपाल में भी भर्ती करवाने के लिए दिग्विजयसिंह ने स्वयं निजी अस्पताल में इंतजाम करवाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button