Farewell ceremony: 33 साल की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हुए डॉ. डिगरसे, खंडारा में हुआ विदाई समारोह
बैतूल। खंडारा क्षेत्र के पशुपालन विभाग के प्रभारी डॉ. दिनेश डिगरसे के सेवानिवृत्ति पर खंडारा में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डॉक्टर डिगरसे ने 33 वर्षों तक अपनी सेवाएं देकर क्षेत्र के पशुपालकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी विदाई पर ग्राम खंडारा के पशुपालकों, गणपति उत्सव समिति सदर, लाडो फाउंडेशन, और वरिष्ठ पवार समाज कल्याण समिति ने उन्हें सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विभागीय उप संचालक डॉ.पाटिल, पटेल और डॉक्टर चौहान भी शामिल हुए। कार्यक्रम में नीतू पटेल, लक्ष्मण पटेल, प्रवीण मंडाले, अरूप राठौर, हरिओम राठौर, डॉ.देवराव पवार, अविनाश देशमुख (शिक्षक), धनराज यादव, विनोद डिगरसे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पशुपालक उपस्थित रहे।
डॉक्टर डिगरसे के प्रति सम्मान और भावनाएं व्यक्त करते हुए सभी ने उनके योगदान को यादगार बताया। ग्रामीणों ने कहा कि 33 सालों तक उन्होंने पशुपालकों की समस्याओं का समाधान कर क्षेत्र की प्रगति में योगदान दिया। समारोह के दौरान गणपति उत्सव समिति सदर और लाडो फाउंडेशन ने भी डॉक्टर डिगरसे के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।