Election Meeting: सीएम की सभा में लगाए फ्लेक्स में बीजेपी प्रत्याशी की फोटो तक नही लगाई
Betul News: बैतूल। संसदीय क्षेत्र के ग्राम मलाजपुर में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की चुनावी सभा का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। सभा स्थल पर मंच को छोड़कर पूरे परिसर में लगाए गए फ्लेक्स में बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके और मुलताई के विधायक चंद्र शेखर देशमुख की फोटो तक नही लगाई गई।
कार्यक्रम स्थल पर जब बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके और अन्य नेता पहुंचे तो उन्हें इस उपेक्षा का अहसास हुआ। नाराजगी बढ़ती देखकर एक ओर के फ्लेक्स हटाए गए और एक फ्लेक्स के सामने दूसरा फ्लेक्स लाया गया जिसमें बीजेपी प्रत्याशी और मुलताई विधायक की फोटो लगी थी।
हालांकि पूरे परिसर में कई फ्लेक्स लगे ही रहे। कार्यकर्ताओं में भी बीजेपी प्रत्याशी की उपेक्षा करने को लेकर नाराजगी व्याप्त रही।
जनता ही नही पहुंची
सीएम के कार्यक्रम में जनता की मौजूदगी ना होने से बीजेपी प्रत्याशी और अन्य नेताओं के चेहरे पर पसीना आ गया था। टेंट में लगाई गई ढाई हजार कुर्सी में से चंद पर ही लोग नजर आ रहे थे। जनता के ना होने से सीएम का आगमन भी लेट हो गया।