Divya Jyoti’s brilliant selection in MPPSC 2022: भीमपुर की दिव्य ज्योति धुर्वे बनीं शिक्षा विभाग की सहायक संचालक

आदिवासी अंचल की बेटी ने चौथे प्रयास में पाया बड़ा मुकाम

बैतूल। भीमपुर की ब्लॉक कॉलोनी निवासी दिव्य ज्योति धुर्वे ने एमपीपीएससी 2022 में सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। दिव्य ज्योति के पिता मोहनी कुमार धुर्वे और माता बसंती धुर्वे, दोनों ही शिक्षक हैं। दिव्य ज्योति ने इससे पहले 2019 और 2020 में एमपीपीएससी के साक्षात्कार चरण तक का सफर तय किया था, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाया। 2021 में उन्होंने प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्य किया और उसी वर्ष एमपीपीएससी परीक्षा में सहायक कोषालय अधिकारी के लिए चयनित हुईं। लेकिन दिव्य ज्योति ने हार नहीं मानी और अपने चौथे प्रयास में 2022 की परीक्षा में सफलता पाकर सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर चयनित हुईं। अपने नाम की तरह ही दिव्य ज्योति ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की ऐसी ज्योति प्रज्वलित की है, जो आदिवासी अंचल के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। अपने चौथे प्रयास में एमपीपीएससी 2022 में सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर चयनित होकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, भाई-बहनों और मित्रों को दिया। आदिवासी अंचल बैतूल जिले की बेटी दिव्य ज्योति ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर जिले के बच्चों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक बनने का कार्य किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button