Disease Spread : भीमपुर ब्लाक के गोरखीढाना गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप
Disease Spread : बैतूल। मध्यप्रदेश के जिले में ग्राम पंचायत उती के गोरखीढाना में उल्टी-दस्त का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। गांव में एक महिला की मौत होने के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद भीमपुर के बीएमओ ने चिकित्सा दल बनाया है जो सोमवार को गांव पहुंचकर मरीजों का परीक्षण कर उपचार करेगा और सैंपल लेकर जांच की जाएगी।
सीएमएचओ डा रविकांत उइके ने बताया कि रविवार शाम को इस संबंध में जानकारी मिली है। भीमपुर बीईओ और चिकित्सकों को उपचार के संबंध में निर्देशित किया गया है। दामजीपुरा से युनूस खान ने बताया कि भीमपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत ऊती के ताप्ती नदी किनारे बसे ग्राम गोरखीढाना में एक ओर ताप्ती नदी एवं दूसरी ओर ढोढरा नदी बहती है। नदी में बाढ़ से गांव में पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
गांव में उल्टी-दस्त से कई लोग पीड़ित हो गए हैं। शुक्रवार से लगभग हर घर में लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। 28 जुलाई को ग्राम की बुजुर्ग महिला गुड्डोबाई मर्सकोले की मौत हो गई। हालांकि उसकी बीमारी से मौत हुई है या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है। ग्राम की पारो बाई ने बताया कि उनके घर में भी दो बच्चों को दस्त उल्टी की शिकायत है। हर घर में उल्टी-दस्त के मरीज हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच सुभाष धुर्वे ने गांव में बीमारी फैलने की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
बीएमओ ने बनाई टीम:
भीमपुर के बीएमओ ने ग्राम गोरखीढाना में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने के बाद काम्बैट टीम में डा आमिर के साथ डा राकेश तिवारी, डा अकरम, डा औचित्य पांडे, डा गौतम बड़ौदे, डा ललित सोलंकी, डा कुंवरसिंग अहाके समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बना दी है। यह टीम सोमवार को सुबह 10 बजे भीमपुर से आवश्यक दवाइयां एवं जांच किट के साथ ग्राम के लिए रवाना होगी। जांच टीम के द्वारा गांव में पहुंचकर पीड़ितों का उपचार, सैंपल लिए जाएंगे।