demand for replacement of transformer: रगड़गांव के किसानों ने की ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने उठाई किसानों की आवाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बैतूल। जिले के ग्राम रगड़गांव के किसानों ने जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात कर बार-बार खराब हो रहे ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की। किसानों का कहना है कि बिसनूर के अंतर्गत आने वाले गांव में 63 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जो लोड अधिक होने के कारण बार-बार जल रहा है। इसके चलते सिंचाई कार्य बाधित हो रहा है और फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है।

किसानों ने बताया कि विगत माह ट्रांसफार्मर केबल जलने पर किसानों ने चंदा एकत्र कर उसे ठीक करवाया, लेकिन अधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मर फिर से खराब हो गया पिछले साल जब यही समस्या हुई थी, तब 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जिससे बिजली की समस्या पूरी तरह खत्म हो गई थी। लेकिन इस बार छोटे ट्रांसफार्मर के कारण फिर से परेशानी खड़ी हो गई है। कुओं का पानी भी दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है, जिससे फसलें बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। रगड़गांव के किसानों ने गेहुबारसा रोड स्थित पीरू मेश्राम के खेत में लगे 63 केवी के ट्रांसफार्मर को 100 किलोवाट का करने की मांग की है।

कलेक्टर ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली कंपनी बैतूल के महाप्रबंधक अनूप सक्सेना से फोन पर चर्चा की और समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े के साथ समाजसेवी रमेश गव्हाड़े, पिरु मेश्राम, ओझा इवने, पंढरी सूर्यवंशी, पारधी इवने, जगल धुर्वे, संजय डढोरे, रामशा सलामे, केजू उइके, जमरू धुर्वे, हेमराज धुर्वे, कलीराम उइके, कैलाश उइके और विशाल आजाद भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button