Demand for dismissal of Home Minister Amit Shah: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में सामाजिक संगठनों ने दिया धरना, निकाली आक्रोश रैली
बैतूल। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता, करोड़ों शोषित, पीड़ित, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिलाओं और सभी भारतीयों के मसीहा बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने के विरोध में बैतूल में बड़ा प्रदर्शन हुआ। फूले शाहू अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक जन जागृति समिति बैतूल के तत्वाधान में सामाजिक जनकल्याण समिति, भारतीय बौद्ध महासभा बैतूल, बुद्ध धम्म प्रचार समिति, राष्ट्रीय मूल निवासी संघ बैतूल, तथा न्यू चेतना समिति बैतूल के संयुक्त सहयोग से 24 दिसंबर को अंबेडकर चौक पर सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शन के बाद सैकड़ों की संख्या में एक आक्रोश रैली निकाली गई, जो अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक पहुंची। यहां राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अमित शाह को गृहमंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई। प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त न करने और इसे भारतीय समाज के मूल्यों पर प्रहार बताया। इस मौके पर सभी संगठनों ने एकजुटता के साथ डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को संरक्षित और सम्मानित करने का संकल्प लिया।