Crime News: दो साल तक लिव इन में रहा, बेटी पैदा हुई तो छोड़कर भाग आया प्रेमी
बैतूल में रचा रहा था शादी, प्रेमिका सतना से पहुंची पुलिस के पास
लिव इन रिलेशनशिप: बैतूल। आजकल लिव इन में रहने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। कुछ दिन रहने के बाद विवाद होने पर मामले थाने तक भी पहुंच रहे हैं। एक मामला तो ऐसा सामने आया है जिसमें दो साल तक लिव इन में रहने के बाद बेटी का जन्म होने पर प्रेमी का प्यार खत्म हो गया और वह भागकर अपने घर बैतूल आ गया। बैतूल में शादी रचाने की तैयारी की भनक जब प्रेमिका को लगी तो वह नवजात बेटी को लेकर बैतूल आ गई। प्रेमी नही माना तो उसने गंज थाना में बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया। अब शादी करने की तैयारी कर रहे प्रेमी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
दरअसल बैतूल शहर के हाउससिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 34 वर्षीय युवक को पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है। युवक सतना में नौकरी के दौरान एक युवती के साथ दो साल तक वह युवती के साथ लिव-इन में रहा। दोनों की डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। बच्ची होने के बाद युवक युवती को छोड़कर बैतूल भाग आया।
परिजनों ने युवक की सारणी में एक युवती से शादी तय कर दी थी। शादी की सूचना मिलने पर युवती सतना से बैतूल पहुंची और उसने गंज थाने में गुरुवार को युवक के विरूद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि देववर्धन पंवार दो साल पहले सतना में प्राइवेट जॉब करता था। वह युवती को शादी का झांसा देता रहा। बच्ची के जन्म के कुछ महीनों तक तो देववर्धन साथ में रहा और फिर अचानक बैतूल आ गया, मोबाइल भी बंद कर लिया। युवती अपनी बेटी को रिश्तेदारों के यहां छोड़कर बैतूल आ गई।
युवती ने आधार कार्ड सहित अन्य कई दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिनमें बच्चीे के नाम के साथ देववर्धन का नाम भी दर्ज है। साथ ही फोटोग्राफ भी दिए गए हैं जिससे पता चलता है कि आरोपी देववर्धन ने युवती को झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।इसी आधार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।