Demand for resignation of Minister Prahlad Patel: चिचोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की

तहसील परिसर में कोषालय और एसडीएम कोर्ट की भी मांग, कांग्रेस ने उठाई आवाज

चिचोली। प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चिचोली विजय आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 7 मार्च को तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय आर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जनता के प्रतिनिधि को जनसेवक की तरह काम करना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार अपनी असली मानसिकता का परिचय दे रही है।

इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की। साथ ही चिचोली तहसील परिसर में एसडीएम कोर्ट की लिंक प्रारंभ करने, रिकॉर्ड रूम उपलब्ध कराने और तहसील कार्यालय में कोषालय खोले जाने की भी पुरजोर मांग रखी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 1984 और 1950 के पुराने रिकॉर्ड निकालने के लिए लोगों को बैतूल तक भटकना पड़ता है, जो बेहद असुविधाजनक है।

इस मौके पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बटनु पटेल, डॉ. कमलेश सोनी, रमेश मालवी, राजकुमार सोनी (वकील), सुरेश आर्य (पार्षद), महेंद्र आर्य, अशोक राठौर, अनिल पोस्टमैन, राहुल पटेल, रूपेश आर्य, सोनू जायसवाल, संदीप आर्य, सुरका सिंह, विकास आर्य, नवनीत आर्य, मनीष आर्य, चंचल आर्य, रोहित आर्य (पार्षद), अभिषेक सोनी, दिलीप आर्य, नीरज सोनी, भूपेंद्र आर्य, अमित आर्य, सुरेंद्र सोलंकी (वकील), महेंद्र गिरी, राजेश राठौर, गणेश करोचे, आशीष सोनी (वकील), अभिषेक सोलंकी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button