मुलताई में वार्डों के विकास कार्यों में पक्षपात का आरोप, कांग्रेस पार्षदों ने जताई कड़ी आपत्ति
कांग्रेस पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से की निष्पक्ष जांच की मांग
बैतूल। मुलताई नगर पालिका में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका अधिकारी से शिकायत करते हुए पक्षपात और षड्यंत्र का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत आवेदन में कहा गया है कि नगर में कुछ विशेष वार्डों में योजनाबद्ध तरीके से अधिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जबकि कुछ वार्डों में नाम मात्र के कार्य किए जा रहे हैं। इस विषय में कांग्रेस पार्षदों को कोई सूचना तक नहीं दी गई, जिससे स्पष्ट होता है कि यह कार्य बिना पार्षदों की राय और बिना किसी बैठक के किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्षद वंदना नितेश साहू, अंजलि सुमित शिवहरे, नीतू परमार और निर्मला उबनारे ने ज्ञापन में लिखा है कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि भगत सिंह वार्ड में रोड और नालियों के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी कोई जानकारी कांग्रेस पार्षदों को नहीं दी गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि मनोनीत अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए चुनिंदा वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि तत्कालीन अधिकारियों और मनोनीत अध्यक्ष की आपसी सांठगांठ से कुछ वार्डों में जानबूझकर ज्यादा राशि खर्च की जा रही है, जबकि अन्य वार्डों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने इसे एक सुनियोजित पक्षपातपूर्ण षड्यंत्र करार दिया और कहा कि यह जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अवहेलना है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और विकास कार्यों की डीपी सभी पार्षदों की सहमति से पारित की जाए। साथ ही सभी वार्डों में विकास कार्यों के लिए समान राशि वितरित की जाए ताकि नगर का संतुलित और पारदर्शी विकास हो सके। कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका अधिकारी से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नियम अनुसार पूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यवाही की जाए।