Children get help in CWSN medical assessment camp: सीडब्ल्यूएसएन चिकित्सा मूल्यांकन शिविर में बच्चों को मिली सहायता, विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन

जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ


बैतूल। विकासखंड प्रभातपट्टन में दिव्यांग बच्चों के लिए सी डब्ल्यू एस एन चिकित्सा मूल्यांकन शिविर एवं पर्यावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रभातपट्टन में आयोजित हुआ, जिसमें 85 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे ने किया।
शिविर में विशेष रूप से जिला चिकित्सालय बैतूल के विशेषज्ञों ने दिव्यांग बच्चों का चिकित्सा मूल्यांकन किया। ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. कमलेश लिखितकर और बौद्धिक अक्षमता विशेषज्ञ डॉ. संजय खातरकर ने बच्चों की जांच कर उन्हें जरूरी मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर जनपद सदस्य सरस्वती नागले, मनंदा ताई देशमुख, बीआरसी शंकरलाल खपरिये, बीईओ इंद्रकुमार मालवीय, सी डब्ल्यू एस एन जिला समन्वयक पद्मा भुस्कुटे, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रभातपट्टन की प्राचार्य विजया पोपली, एमआरसी प्रकाश परिहार, समाजसेवी रमेश गव्हाडे, राजेंद्र देशमुख और विनोद देशमुख उपस्थित रहे। शिविर में कक्षा 9 से 12 तक के समग्र शिक्षा अंतर्गत आने वाले दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन किया गया और उन्हें आवश्यक उपकरण प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे ने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित किया और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की। शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने बच्चों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया, जिससे वे शिक्षा और जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button