Carrier Guidance : अंतरिक्ष विज्ञान की गतिविधियों से रूबरू हुए आरडीपीएस के विद्यार्थी

इसरो के रिटायर्ड सीनियर साइंटिस्ट माथुर ने दिया कैरियर गाइडेंस

Betul News : बैतूल। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनका चौमुखी विकास करने के साथ-साथ भविष्य निर्माण के लिए कैरियर गाइडेंस भी दिया जा रहा है। विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग और गाइडेंस के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, मेडीकल, प्रबंधन की राष्ट्रीय ख्यातिनाम संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में ‘‘अंतरिक्ष एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी में चुनौतियाँ‘‘ विषय पर आयोजित कार्यशाला में इसरो अहमदाबाद के रिटायर्ड गु्रप डायरेक्टर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अनिल चंद माथुर ने छात्र-छात्राओं को इसरो और अंतरिक्ष विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर इससे होने वाले लाभ तथा अंतरिक्ष विज्ञान में कैरियर की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसरो के रिटायर्ड सीनियर सांइटिस श्री माथुर के साथ सीधा संवाद कर छात्र-छात्राओं ने अनेक सवाल पूछकर अंतरिक्ष विज्ञान एवं इसरो के इतिहास से भी रूबरू हुए। सेमीनार में आरडीपीएस के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भागीदारी की।

इसरो-अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास से कराया अवगत

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन इसरो अहमदाबाद के रिटायर्ड ग्रुप डायरेक्टर अनिल चंद माथुर ने आरडीपीएस बैतूल में आयोजित कार्यशाला के तीन सेशन में कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के लगभग 1200 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को अंतरिक्ष एवं अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास से अवगत कराया। सीनियर सांइटिस्ट श्री माथुर ने बताया कि अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत को अर्न्तराष्ट्रीय पहचान दिलवाने वाले पद्मविभूषण से अलंकृत प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सारा भाई देसाई का सपना था कि अंतरिक्ष विज्ञान से शांति के क्षेत्र में समाज को भी फायदा होना चाहिए। इसलिए अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी आम आदमी तक पहंुचाना जरूरी है।

श्री माथुर ने छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित सेटेलाइट, अंतरिक्ष सामग्री, 3 डी प्रिंटिंग, रिमोट सेसिंग के उपयोग, सैटेलाइट संचार की आम आदमी के लिए उपयोगिता, संचार, सामरिक, शांति अन्य क्षेत्रों में अंतरिक्ष विज्ञान की उपयोगिता सहित इसरो की विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

अंतरिक्ष विज्ञान में कैरियर की अपार संभावनायें

सीनियर सांइटिस्ट श्री माथुर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि अंतरिक्ष विज्ञान में कैरियर की अपार संभावनायें है और उज्जवल भविष्य भी है। उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान में कैरियर बनाने के टिप्स भी छात्र-छात्राओं को दिए। श्री माथुर का कहना था कि अंतरिक्ष विज्ञान के माध्यम से इसरों के अलावा देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं-निजी कम्पनियों में सम्मानजनक जॉब मिलता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की पॉलिसी अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्राइवेट कम्पनियों और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की है। अंतरिक्ष विज्ञान में कैरीयर का भविष्य उज्जवल है बशर्ते छात्र-छात्रायें अपना लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहने के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक, कला सहित अन्य गतिविधियों में भी शामिल होनें की सलाह दी।

विद्यार्थियों का कैरियर गाइडेंस जरूरी-ऋतु खण्डेलवाल

आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल का मानना है कि काम्पीटीशन के इस दौर में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनें के साथ उनकी कैरियर काउन्सलिंग और कैरियर गाइडेंस करना आज की आवश्यकता है। स्कूल एजुकेशन के साथ ही विद्यार्थी कैरियर को लेकर जागरूक होकर अपनी रूचि व इच्छाशक्ति के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर सके इसलिए समय-समय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को कैरियर काउसिंल-गाइडेंस दिया जा रहा है।

आरडीपीएस की डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल के मुताबिक देश के ख्यातिनाम इंजीनियर, मेडीकल, मैनेजमेंट सहित अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों के सब्जेक्ट एक्सपर्ट सहित रिटायर्ड सांइटिस्ट, प्रोफेसरों को बुलवाकर समय-समय पर स्कूल में सेमीनार आयोजित किए जाते है। आम तौर पर विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान एवं इसमें कैरियर के बारे में नहीं जानते है, इसलिए इसरो अहमदाबाद के रिटायर्ड सीनियर सांइस्टि श्री माथुर का स्कूल में सेमीनार आयोजित कर छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान और इसरो की गतिविधियों तथा इसमें कैरियर गाइडेंस से अवगत कराया गया। उन्होनें बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों को सिर्फ शिक्षित करना नहीं है बल्कि उनका उज्जवल भविष्य बनाना भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button