Bus Burning: बस के साथ खाक हुई बैतूल जिले के चार केंद्रों की मतदान सामग्री, पुनर्मतदान के लिए चुनाव आयोग को भेजा प्रस्ताव

Bus Burning Incident: बैतूल।मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चार मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री आग लगने से बस के साथ खाक हो गई है। अब इन केंद्रों पर पुनर्मतदान करने के लिए बैतूल के रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। चुनाव आयोग के द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बैतूल लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान संपन्न कराने के बाद मुलताई विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों के दलों को लेकर बस बैतूल के जेएच कालेज आ रही थी। इसी दौरान गौला और सोनोरा गांव के बीच बस में आग लग गई थी। बस आग लगने से खाक हो गई।

बस में सवार 36 मतदान कर्मी खिड़की के कांच तोड़कर जैसे तैसे अपनी जान बचा पाए। आग लगने से चार मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री जल गई जबकि दो की सामग्री सुरक्षित बच गई है। इन चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है।
बैतूल के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है यह तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि इस मामले में साईंखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
बस के अगले हिस्से में आग लग गई। बस में आगे का गेट लाक हो गया था इस वजह से आग लगते ही कर्मचारी पीछे भागे और खिड़की के कांच तोड़कर बाहर निकले। अफरा तफरी में गेंहू बारसा के दो मतदान केंद्रों की सारी मतदान सामग्री ही सुरक्षित बाहर निकाली जा सकी। रजापुर रैयत, डूडर रैयत, चिखली माल, कुंदा रैयत के मतदान केंद्र की सामग्री बस के साथ ही जल गई।
किस केंद्र पर कितना हुआ था मतदान:
मतदान केंद्र 275 रजापुर रैयत में कुल 1039 मतदाताओ में से 811 ने मतदान किया। मतदान केंद्र 276 डूडर रैयत में कुल 603 मतदाताओं में से 470 ने मतदान किया। गेंहू बारसा एक मतदान केंद्र 277 में कुल 985 मतदाता में से 796 ने मतदान किया है।
गेंहू बारसा दो मतदान केंद्र 278 में कुल 811 मतदाता में से 713 ने मतदान किया है। मतदान केंद्र 279 कुंदा रैयत में 727 मतदाताओं में से 565 ने मतदान किया। मतदान केंद्र 280 चिखली माल में कुल मतदाता 668 में से 480 ने मतदान किया है। हालांकि अब पुनर्मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रस्ताव भेज दिया है ।