bullock cart rally: बैलगाड़ी रैली ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश
रस्सा कस्सी और खेल प्रतियोगिताओं से महिलाओं ने की मतदान की अपील
बैतूल। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप, अक्षत जैन के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान के अंतर्गत सोशल मीडिया यूथ आइकॉन, सुश्री तुलिका पचौरी एवं यूथ आईकॉन शैलेंद्र बिहारिया द्वारा “चुनाव का पर्व देश का गर्व अभियान” के तहत ग्राम नाहिया में बैलगाड़ी से रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया। तूलिका पचौरी ने बताया कि बैलगाड़ी हमारे देश के किसानों की पहचान है, मतदान जागरुकता सर्वश्रेष्ठ माध्यम है और शेलेंद्र बिहरिया ने कहा कि बैलगाड़ी रैली के माध्यम से गांव में घर-घर पहुंच कर तक मतदान का संदेश पहुंचने का संकल्प लेकर रैली निकाली गई। साथ ही महिलाओं द्वारा रस्साकस्सी के माध्यम से खेल गतिविधियां आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। प्रत्याशा संस्था की ओर से आशीष पचौरी, प्रमिला धोत्रे, सोनम मिश्रा, ग्राम की ओर से योगिता वाराठे, सुमन बड़खाने, कविता चौरे, पिंकी साहू ,पुष्पा साहू, रेणुका साहू, किरण धाकड़, कविता वराठे, वंदना हरोडे, वंद्ना बारपेटे, छन्नु वराठे, महेश वराठे, खिलाड़ी लाल गिगोडे, नंदकिशोर चौरे, बाबूराव वराठे, पप्पू भुजाडे, पूनम पंडाग्रे, निर्मला धोलेकर, सुनीता, सरिता बड़काने, संतोष नरवरे एवं रामदास उपस्थित थे।