Bike Accident : तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, चालक घायल
Bike Accident : बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पाट में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप उइके उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पाट तहसील भैसदही रविवार सुबह 11 बजे गांव में ही अपने काम से जा रहा था। बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई । बाइक चालक को सिर, हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आई। स्वजन उसे गंभीर हालत में भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती कर डाक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।