Big Problem : दामजीपुरा क्षेत्र में एक दशक बाद भी मंडी का सपना अधूरा, दलालों को उपज बेचने मजबूर किसान

आदिवासी संगठनों ने बैठक आयोजित कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा

Today Betul News : बैतूल। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर दामजीपुरा क्षेत्र में आदिवासी कोरकू समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहां विश्व आदिवासी दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की गई, वहीं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों पर भी ध्यानाकर्षण किया गया। बैठक में किसान एवं आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी दलपतसिंह इवने ने कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की कथित उदासीनता के चलते दामजीपुरा क्षेत्र में दशको बाद भी कृषि उपज मंडी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण दामजीपुरा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के किसानों को अपनी उपज दलालों को बेचना पड़ रहा है। इससे किसानों को अपनी मेहनत का पूरा दाम नहीं मिल रहा। एक दशक बाद भी मंडी यार्ड का सपना अधूरा है।
गौरतलब है कि दामजीपुरा बैतूल जिले में सबसे ज्यादा अनाज निकालने वाला क्षेत्र है। किसानों को अनाज बेचने के लिए बैतूल, खंडवा, खिड़किया, हरदा, हरसूद, परतवाड़ा जाना पड़ता है। 90 से 120 किमी दूर जाकर उपज बेचने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि ग्राम डुलरिया दामजीपुरा क्षेत्र में कृषि मंड़ी प्रस्तावित है, लेकिन इस ओर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। दामजीपुरा को ठप्पा तहसील बना दिया गया है पर अभी तक दामजीपुरा क्षेत्रवासियों को भैंसदेही, भीमपुर आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। संगठन के पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया कि समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाये।

 बैठक में यह रहे उपस्थित-

बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर दलपत सिंह इवने, संतोष चौहान जनपद सदस्य, राजकुमार मर्सकोले मध्य प्रदेश युवा प्रभाग आदिवासी परिषद जिला अध्यक्ष, संतोष इवने ब्लाक अध्यक्ष, मिथुन परते समाजिक कार्यकर्ता, हेरसूद धुर्वे सरपंच बोरकुंड, जयस उपाध्यक्ष दामजीपुरा, ग्राम पंचायत जोगली सरपंच, ग्राम पंचायत झिरना बटकी सरपंच वरिष्ठ सामाजिक कोरकू संघ गोलू साठेकर, निलेश परते कार्यकर्ता, रंगलाल इरपाचे जयस, संदीप मड़ावी समाजिक कार्यकर्ता, समस्त आदिवासी संगठन दामजीपुरा के सदस्य सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button