Journalist Mahapanchayat: बैतूल टीम का कार्य पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय: रविंद्र सिंह पवैया

ग्वालियर की पत्रकार महापंचायत में बैतूल की टीम ने बढ़ाया जिले का मान


पत्रकारिता के मूल्यों, संगठनात्मक एकता और जनसरोकारों पर हुई विस्तृत चर्चा
बैतूल। ग्वालियर में आयोजित पत्रकार महापंचायत में बैतूल की टीम ने प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। इस राज्यस्तरीय आयोजन में प्रदेशभर से वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों ने शिरकत की, जहां पत्रकारिता के मूल्यों, संगठनात्मक एकता और जनसरोकारों पर विस्तृत चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब ग्वालियर एवं प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रेस क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों, सामाजिक जिम्मेदारियों और निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद मंच से प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया ने बैतूल टीम की सक्रियता, अनुशासन और सतत कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैतूल टीम का कार्य पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय है और इस प्रकार की टीम ही संगठन को मजबूती प्रदान करती है।
– महापंचायत में इन पत्रकारों की रही सहभागिता


बैतूल से प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में जिला टीम ने इस महापंचायत में सहभागिता की। टीम में नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जगताप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीनाथ लोखंडे, जिला उपाध्यक्ष इदरीश विरानी, जिला कार्यकारिणी सदस्य हरीश राठौर, अनिल परते, मनोहर पचोरिया, सागर उइके और गब्बर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
– अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बनी बैतूल की टीम
बैतूल टीम ने आयोजन में अपनी सक्रिय मौजूदगी दर्ज कराई। पत्रकारिता के मूल्यों, जनहित के मुद्दों और संगठनात्मक अनुशासन का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जो अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बना। मंच से बैतूल टीम को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। यह उपलब्धि बैतूल जिले के पत्रकारों के लिए गौरव का विषय है, जिससे जिले की पहचान प्रदेश में और अधिक सशक्त हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button