Betul news: राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में छात्रा दीक्षा मालवी को मिला गोल्ड मेडल
आगामी राष्ट्रीय कराते खेल प्रतियोगिता देहरादून के लिए हुआ चयन
बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय की छात्रा दीक्षा मालवी ने उज्जैन म.प्र. में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर श्री अग्रसेन विद्यालय के डायरेक्टर अनिल राठौर, अध्यक्ष डॉ.ओ.पी.राठौर, सचिव डॉ.रिशांक राठौर, प्राचार्य सुरेश चढ़ोकर तथा समस्त शिक्षक स्टॉफ ने उन्हें बधाई दी। उल्लेखनीय है की दीक्षा श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय में कक्षा 10वी की छात्रा है। दीक्षा को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए डायरेक्टर अनिल राठौर ने कहा, यह एक गर्व की बात है कि हमारी छात्रा दीक्षा ने हमें राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। हमें उम्मीद है कि वह आगामी प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्टता का परिचय देती रहेंगी। साथ ही, उन्हें आगामी राष्ट्रीय कराते खेल प्रतियोगिता देहरादून के लिए भी शुभकामनाएं दी गई।