world disabled day:रंगोली, चित्रकला, नृत्य और नाटक में झलकी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा
मिमांसा केयर फाउंडेशन के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने जीता सभी का दिल

बैतूल। विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मिमांसा केयर फाउंडेशन के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को भावुक कर दिया। बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, नाटक और नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया कि अगर सही अवसर और मंच मिले, तो दिव्यांगता भी उनकी सफलता में बाधा नहीं बन सकती।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियों से हुई, जिनमें उनकी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपनी सोच को कागज पर उकेरा। इनके चित्रों में समाज के प्रति उनके नजरिये का भी अनुभव हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक और नृत्य रहे। बच्चों की हर प्रस्तुति ने साबित किया कि उनकी प्रतिभा किसी भी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं है। मिमांसा केयर फाउंडेशन की इस पहल को सभी ने अनुकरणीय बताया।




