Big Breaking: आमला तहसील का बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद, नलकूप खनन की अनुमति देने लिए ₹1500

Big Breaking: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। तहसीलों में खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। ऐसा ही मामला आमला तहसील कार्यालय में सामने आया। यहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 डीआर कापसे एक किसान से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। वायरल हुए वीडियो में कापसे एक युवक से बोरिंग की अनुमति दिलाने के बदले 1500 रुपए लेते हुए दिखाई दे रहा है, साथ ही बाकी रकम की भी मांग करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी शाखा बदल दी और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा है।
वीडियो में रिश्वत की बातचीत साफ
करीब 2 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में लिपिक डीआर कापसे अपने टेबल पर बैठे हैं। एक युवक उनसे बोरिंग फाइल के संदर्भ में बातचीत करता है। इस दौरान कापसे 1500 रुपए लेकर बाकी पैसे शाम तक देने का दबाव डालते हैं। बाबू कहते हैं, “मैं जेब से दूंगा क्या? मेरे को भी शाम में हिसाब करना पड़ता है।”
वायरल वीडियो….लाइव डेली खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है।
पहले भी हो चुका है निलंबित
सूत्रों के अनुसार डीआर कापसे पूर्व में भी आमला से निलंबित होकर बैतूल स्थानांतरित हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद राजनीतिक संरक्षण के चलते दोबारा आमला में पदस्थ हो गया। अब एक बार फिर रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने पर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
इस मामले पर कांग्रेस नेता मनोज मालवे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, “यह रिश्वतखोरी का गंभीर मामला है। केवल शाखा बदलना भ्रष्टाचार को संरक्षण देना है। बाबू को निलंबित कर आमला से तत्काल हटाया जाना चाहिए। प्रशासन की कार्रवाई बेहद हल्की और सवालों के घेरे में है।”
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि, “वीडियो सामने आने के बाद डीआर कापसे को तत्काल एसडीएम कार्यालय से हटाकर नायब तहसीलदार कार्यालय भेज दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।”