Ambedkar Jayanti News : बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी: आनंद प्रजापति
Prime Minister Narendra Modi paid true tribute to Babasaheb: Anand Prajapati
बैतूल। भाजपा मण्डल पाढर के ग्राम बासपानी में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकरजी की जयंती मनाई गई। सबसे पहले अतिथियों ने बाबा साहब के चित्र का पूजन अर्चन दीप प्रज्जवलन कर माल्यर्पण किया। भाजपा नेता गैलेंद्र राठौर, मण्डल अध्यक्ष राजेश परते ने संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। साथ ही समाज को बाबा साहब ने जो संदेश दिया शिक्षित बनों संगठित रहो पर बात रखी। मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी आनंद प्रजापति ने कहा कि पिछले 60 वर्षों के कांग्रेस कार्यकाल में बाबा साहब को उचित सम्मान नही दिया, लेकिन हमारी सरकार बनने पर बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया।
बाबा साहब के जन्म स्थान महू में विकास किया गया। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दी। इस अवसर पर मण्डल महामन्त्री सोनू यादव, बाबूलाल जोंजारे, भीमराव बामने, इंदु बारसे, दिनेश जावलकर, सरपंच सोनू उइके, उपसरपंच मनीराम यादव, मोहन जोंजारे उपस्थित रहे।