चिचोली-बैतूल के लिए गर्व का क्षण: आईआईटी खड़गपुर के प्लैटिनम जयंती सम्मेलन में बैतूल का प्रतिनिधित्व करेंगे अनिल भुसारी

सीएसआर पैनल 2.0 के पैनलिस्ट के रूप में करेंगे सहभागिता, देश की दिग्गज हस्तियां कार्यक्रम में होंगी शामिल


चिचोली/बैतूल। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान आईआईटी खड़गपुर, कोलकाता द्वारा आयोजित प्लैटिनम जयंती इंपैक्ट-राइज राष्ट्रीय सम्मेलन 2026 बैतूल जिले के लिए गौरव का विषय बनने जा रहा है। 17 और 18 जनवरी 2026 को होने वाले इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश से ग्रामीण विकास संस्था, बैतूल के डायरेक्टर अनिल भुसारी विशिष्ट अतिथि एवं सीएसआर पैनल 2.0 के पैनलिस्ट के रूप में सहभागिता करेंगे। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुमन चक्रवर्ती द्वारा उन्हें यह आमंत्रण प्रदान किया गया है।
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश की कई शीर्ष राष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भूपेंद्र यादव, इसरो अध्यक्ष डॉक्टर वी. नारायणन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, भारत सरकार के पूर्व सचिव विभू नायर, भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान के पूर्व महानिदेशक एवं सीईओ डॉक्टर भास्कर चटर्जी, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना तथा सीबीआई के पूर्व निदेशक ऋषि शुक्ल प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।
सम्मेलन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉक्टर रंजीत रथ, नीति आयोग के कार्यक्रम निदेशक हिमांशु जोशी, प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक एवं भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक डॉक्टर के. एन. व्यास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नीलिमा आलम, व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन इंडिया की अध्यक्ष सुजाता रॉय, पोंटैक के संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार प्रेम भारथसारथी, गोमैसिव और क्लाइमेट एंजेल्स के संस्थापक एवं एंजेल निवेशक शैलेश विक्रम सिंह, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी. जे. राव, जल जीवन मिशन के अध्यक्ष एवं आईआईएम बैंगलोर के प्रोफेसर गोपाल नाइक तथा अपदीड के संस्थापक सचिन शुक्ल विभिन्न पैनलों में अपने विचार रखेंगे।
– पारंपरिक कृषि विषय पर प्रस्तुत करेंगे अपना दृष्टिकोण
अनिल भुसारी डॉक्टर भास्कर चटर्जी की अध्यक्षता वाले सीएसआर पैनल में जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक एवं पारंपरिक कृषि और जमीनी स्तर पर सामाजिक बदलाव जैसे विषयों पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। मध्यप्रदेश से एकमात्र सामाजिक अशासकीय संस्था के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय मंच पर आमंत्रित किया जाना चिचोली सहित पूरे बैतूल जिले के लिए गर्व और सम्मान की बात है। इस उपलब्धि पर जिले और प्रदेश के सामाजिक संगठनों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button