Formation of contractor union: कांट्रेक्टर यूनियन के जिला अध्यक्ष बने आशीष अग्रवाल
अंकुर तातेड़ उपाध्यक्ष, अरुणसिंह किलेदार संयोजक बने

बैतूल। शुक्रवार को एक निजी होटल में ठेकेदार यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ठेकेदार यूनियन की जिला इकाई गठित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से ठेकेदार आशीष अग्रवाल को ठेकेदार यूनियन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अंकुर तातेड एवं अरुण सिंह किलेदार को जिला संयोजक बनाया गया। इसके अलावा मनोज सिंह चौहान, संतोष तनवर, कमल अग्रवाल, राजेंद्र सिंह किलेदार को संरक्षक तथा अंकित सिंह चौहान को सचिव/उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में कांट्रेक्टरों के कार्य एवं भुगतानों में होने वाली विभिन्न परेशानियों पर चर्चा की गई एवं भविष्य में इन परेशानियों से निपटने के लिए रणनिती तैयार की गई। इस मौके पर जिले के सभी कांट्रेक्टर उमेश भावसार, प्रीतम सिंह, रामवतार त्यागी, विशाल अग्रवाल, सुमित तनवर, शांतिलाल तांतेड़, हर्ष जोशी आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की।





