शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के 400 विद्यार्थियों ने पढ़ा उद्यमिता का पाठ
स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन
बैतूल। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शुक्रवार 6 सितंबर को स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण और लगभग 400 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें उद्यमिता के महत्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक निलेश गिरी गोस्वामी और युवा आयाम प्रमुख नेहा शर्मा उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। निलेश गिरी गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत की समृद्धि स्वदेशी सोच और आत्मनिर्भरता में निहित है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग और उद्यमिता को बढ़ावा देने से आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी, सामाजिक विकास भी संभव होगा।
नौकरी ढूंढने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की सोच रखें
नेहा शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी को नौकरी ढूंढने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की सोच को अपनाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपी प्रतिभा और उद्यमी गुणों को पहचानने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार उद्यमिता से समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रेरणादायक कहानियां और सफल उद्यमियों के उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए, जिससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिली। विद्यार्थियों ने उद्यमिता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं और इस कार्यक्रम को काफी सराहा।