The provincial president inspected Sonarkhapa: राजमाता फुलवा देवी के कार्यक्रम की तैयारी, सोनारखापा में प्रांत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
बैतूल। श्री माझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था, नई दिल्ली एवं अखिल भारतीय माता दंतेवाड़िन समाज समिति, मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष दिनेश धुर्वे ने 6 जनवरी को सोनारखापा का दौरा कर 2 फरवरी को आयोजित होने वाले राजमाता फुलवा देवी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
प्रांत अध्यक्ष दिनेश धुर्वे ने एक दिन के प्रवास पर पहुंचकर रेस्ट हाउस, सर्किट हाउस, पूजा स्थल और कार्यक्रम ग्राउंड का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर उन्होंने आयोजन स्थल को लेकर ओके रिपोर्ट दी और इसकी जानकारी दिल्ली मुख्यालय को प्रेषित की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वालंटियर कमांडर अशोक वरकडे, भारत प्रतिनिधि श्रवण कुमार परते, राकेश वाड़िवा, परेड कमांडर ओझा परते, क्षेत्र चपरासी छिंदवाड़ा के अंकेश मरकाम, राजकुमार उइके, जिला सचिव ढीमर कुमरे, जिला सलाहकार रवि धुर्वे, जिला उपसचिव एवं तहसील अध्यक्ष बैतूल अशोक कुमार वरकड़े, साहबलाल पंद्रम तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रांत अध्यक्ष ने मांझी सरकार के सैनिकों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इसे भव्य एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी को सहयोग करने की अपील की।