Men will be able to share their pain: आमला में पहली बार एक कुर्सी मर्दों के नाम कार्यक्रम कल

झूठे आरोपों और घरेलू हिंसा से पीड़ित पुरुषों के लिए आमला में एसआईएफ का अनोखा प्रयास

बैतूल। आमला के जनपद चौक पर 27 मई को दोपहर 12 बजे एक अनोखा और संवेदनशील कार्यक्रम एक कुर्सी मर्दों के नाम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन सेव इंडियन फैमिली बैतूल (एसआईएफ बैतूल) द्वारा किया जा रहा है।  आयोजक संस्था एसआईएफ बैतूल के संयोजक डॉ. संदीप गोहे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पीड़ित पुरुषों को नि:शुल्क मानसिक मूल्यांकन, उचित मार्गदर्शन और परामर्श दिया जाएगा। डॉ. गोहे ने आम जनता से अपील की है कि यदि आपके आसपास, परिवार या मोहल्ले में कोई पुरुष मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो उसे इस आयोजन में जरूर लेकर आएं। संस्था द्वारा उसे कानूनी और मानसिक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने माताओं और बहनों से भी आग्रह किया है कि वे अपने घर-परिवार में या आसपास ऐसे किसी पुरुष जो किसी महिला के मानसिक या भावनात्मक अत्याचार से परेशान हो, उसे कार्यक्रम में लेकर आएं। यहां उसे तथ्यों के आधार पर उचित न्यायिक दिशा और सहायता दी जाएगी। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे जनपद चौक, थाना आमला के सामने आयोजित होगा। एसआईएफ बैतूल की हेल्पलाइन 8882-498-498 पर भी कोई व्यक्ति सहायता ले सकता है। यह आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क है और सभी जरूरतमंद पुरुषों और उनके परिजनों के लिए खुला है।

गौरतलब है कि इससे पहले एसआईएफ बैतूल द्वारा कारगिल चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी, जिसमें झूठे मामलों और मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या करने वाले निर्दोष पुरुषों को याद किया गया था। यह आयोजन जोधपुर और बेंगलुरु की घटनाओं की पृष्ठभूमि में किया गया था। उल्लेखनीय है कि सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) एक राष्ट्रीय संस्था है, जो देशभर में पीड़ित पुरुषों को कानूनी सहायता, काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहयोग प्रदान करती है। संस्था का उद्देश्य समाज में व्याप्त पुरुषों के प्रति चुप्पी और उपेक्षा को खत्म कर उन्हें न्याय दिलाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button