बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम आरूल निवासी नागोराव खंडागरे की धर्मपत्नी एवं संतोष खंडागरे और सिविल कोर्ट भोपाल में पदस्थ राजेश खंडागरे की माताजी श्रीमती मंजीबाई खंडागरे (80) का 29 जनवरी 2025 बुधवार शाम 5:00 बजे निधन हो गया। श्रीमती खंडागरे अपने पीछे पति नागोराव खंडागरे, 2 पुत्रों संतोष खंडागरे, राजेश खंडागरे एवं 5 बेटियां कौशल्या दरवाई, देवकी चड़ोकार, द्वारका गलफट, संगीता धोटे, शीला धोटे का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनकी अंतिम यात्रा उनके आरूल स्थित निज निवास से गुरूवार 30 जनवरी 2025 को कोलगांव ताप्ती घाट के लिए निकली जो कोलगांव स्थित ताप्ती घाट पर पहुंची। जहां पर श्रीमती मंजीबाई खंडागरे का पारिवारिक रीति-रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि छोटे बेटे राजेश खंडागरे ने दी। श्रीमती मंजीबाई खंडागरे को बैतूल के विनोबा वार्ड स्थित यश इलेक्ट्रानिक्स परिवार विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करता है और परिवार पर आए अचानक इस दु:ख की घड़ी को सहन करने एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है। यशपाल साहू, बैतूल :- मो.नं.9424460608, 7089898585