Lions Club: लायंस क्लब बैतूल सिटी ने किया शिक्षकों का सम्मान
मधुमेह और रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन

बैतूल। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब बैतूल सिटी द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बैतूल में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों के लिए मधुमेह और रक्तचाप जाँच शिविर भी लगाया गया, जिसमें शिक्षकों और शालेय कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
इसके बाद सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। लायंस क्लब बैतूल सिटी ने शिक्षकों के समाज के उत्थान में दिए गए योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर लायंस क्लब बैतूल सिटी से वरिष्ठ लायन एमजेएफ लायन कश्मीरीलाल बत्रा, पीडीजी लायन पीएस बग्गा, आईपीपी एमजेएफ लायन संदीप देशमुख, प्रथम उपाध्यक्ष एमजेएफ लायन बीआर कूबड़े, एमजेएफ लायन रविंदर कौर बग्गा, क्लब जीएसटी कॉर्डिनेटर लायन विवेक पटेल, लायन राहुल पटेल, लायन नीलम दुबे, कोषाध्यक्ष लायन अनिल दुबे और सचिव लायन अक्षय अग्रवाल उपस्थित थे। इसके अलावा, लायंस क्लब बैतूल महक से कोषाध्यक्ष लायन कीर्ती चंदेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका को सराहा गया और उनके प्रति आदर व्यक्त किया गया।




