MP election: बैतूल में पांचों सीटों पर अपनी ताकत दिखाएगा जयस

जयस ने जिला स्तरीय चुनाव संचालन समिति का किया गठन

Betul News : बैतूल। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बैतूल में पांचों सीटों पर अपनी ताकत दिखाने के लिए जयस के द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है। आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीटों पर भी जयस के द्वारा प्रत्याशी को मैदान में उतारने के लिए दावेदारों की तलाश की जा रही है।

विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए भाजपा-कांग्रेस के बाद जयस ने भी अपनी चुनाव संचालन समिति बना ली हैं। यह समिति जिले के विधानसभा सीटो पर दावेदारों से “वन टू वन” चर्चा कर चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगी। जयस की प्रदेश स्तरीय चुनाव संचालन समिति गठन के बाद जिले में भी समिति का गठन कर लिया गया है। यह समिति प्रत्याशियों का चयन एवं अन्य चुनाव सम्बन्धी रणनीति को लेकर फैसले लेगी। चुनाव संचालन समिति का जिला प्रभारी जयस कार्यकारी अध्यक्ष सुनील करोचे को नियुक्त किया गया है एवं सदस्य महेश शाह उइके, रितिक परते, राजकुमार काकोडिया, दिलीप पन्द्राम, डोमासिंह कुमरे, पप्पू काकोडिया, प्रदीप उइके, गुड्डू आहाके को शामिल किया गया है।

जयस आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीटो पर भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। समिति ने सभी 5 पाँचो सीटों के दावेदारों के बायोडाटा मांगे है। जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने आठनेर का दौरा किया। आठनेर के जयस कार्यकर्ताओं से मिले और जयस के ब्लॉक अध्यक्ष धरमपाल कवड़े से चुनाव सम्बंधित चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button