कविता पाठ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे डॉ.नवीन वागद्रे

बैतूल। आजाद हिन्द फौज के संस्थापक और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में अनेकों क्रायक्रम आयोजित किए गए। पराक्रम सप्ताह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश प्रेम विषय पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता जैसे अनेकों कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें नेचुरोपैथी एवं योग कॉलेज के विद्यार्थी नवीन वागद्रे ने कविता पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।




