Despite the verification process being completed, the lease was not received: कोल्हिया ग्राम के 36 ग्रामीणों को स्थल सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद नहीं मिला पट्टा

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमि के पट्टे शीघ्र दिलाने की मांग की

बैतूल। विकासखंड घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम कोल्हिया के मेहनतकश किसानों ने कलेक्टर बैतूल से अपनी भूमि के पट्टे शीघ्र दिलाने की मांग की है। कोल्हिया ग्राम के कुल 36 कास्तकारों ने बताया कि उन्होंने खसरा नंबर 95 एवं 227 झोली 1 और कोल्हिया की भूमि पर अपना दावा फार्म भरकर पूरा किया है। इस संबंध में राजस्व विभाग एवं वन विभाग दोनों ने स्थल सत्यापन की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली है।

कास्तकारों ने बताया कि उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित 12 स्टेप की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली है और ग्राम पंचायत द्वारा समस्त अभिलेख जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में जमा कर दिए गए हैं। अब सिर्फ अंतिम कार्यवाही शेष है, जिसके तहत भूमि का पट्टा वितरण किया जाना है। किसानों ने निवेदन किया है कि इस प्रक्रिया में और विलंब न किया जाए, ताकि उन्हें अपनी जमीन का कानूनी अधिकार प्राप्त हो सके।

कास्तकारों ने बताया कि यह भूमि उनके परिश्रम और पीढ़ियों के जीवनयापन का आधार है। शासन की मंशा भी यही है कि वास्तविक कृषक को भूमि का स्वामित्व दिया जाए, परंतु कार्यवाही में हो रही देरी से किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अब जबकि सभी विभागों द्वारा जांच और सत्यापन पूरा कर लिया गया है, तो शीघ्र ही उन्हें पट्टा प्रदान किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में रामनाथ उइके, भूरा काकोडिया, श्रमसिंग मलगाम, सहबलाल उइके, संतु उइके, छन्नू पन्द्राम, जगदीश उइके, सुगनलाल उइके, किशोरी उइके, भैयालाल उइके, बिसन उइके, शिवलाल पन्द्राम, रामप्रसाद काकोडिया और रामचरण पन्द्राम शामिल हैं।

कास्तकारों ने कहा कि वे शासन की हर प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं, अब प्रशासन से भी अपेक्षा है कि किसानों की वर्षों पुरानी इस मांग पर संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button