मासूम बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

बैतूल। छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में जहरीले कफ सिरप से 16 मासूम बच्चों की हुई मौत के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुरुवार 9 मार्च को सायं 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च गांधी चौक कोठी बाजार से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक निकाला गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस द्वारा पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर कैंडल मार्च निकाला गया और राज्य सरकार से स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के इस्तीफे की मांग की।
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के सदस्य उपस्थित रहे। निलय डागा ने कहा कि जहरीला सिरप जैसी दर्दनाक घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है। यह पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
कैंडल मार्च में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षदगण, पूर्व जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। निलय डागा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और सरकार की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं।
कैंडल मार्च का समापन शहीद स्मारक पर हुआ, जहां मौन धारण कर दिवंगत मासूम बच्चों के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है। इस दौरान कांग्रेस के जिला, शहर और ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।





