Congress news:कांग्रेस ने हरदा हादसे पर दुख जताया, मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

बैतूल। हरदा में हुए हादसे पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने आमला में जय स्तंभ के समक्ष मोमबत्ती लगाकर एवं 2 मिनिट का मौन रखकर हादसे मे अपनी जान गवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा यह बहुत बड़ी दुर्घटना है, इसमें प्रशासन की लापरवाही एवं अनदेखी से यह घटना हुई है प्रशासन सजग रहता तो यह घटना नही होती और न ही इतने लोगो की मौत होती इस भयावह काण्ड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवं सभी दोषियों को कड़ी सजा मिली चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलें। दुख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। हेमंत वागद्रे ने सरकार से आग्रह किया है कि घटना के कारण की विस्तृत जांच की जाए, घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई, घटना के लिए प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से दोषी अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मालवे, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे , ब्लाक कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख, नीरज सोनी, संजय साहू, छन्नू बेले, राजा सोनी, लल्लन सोनपुर, बिसराम उइके, सुखराम कुमरे, शिवराज उईके, विज्जू भावसार, शेख़ आबिद, यशवंत चढोकार, प्रदीप कोकाटे, मनीष नागले, अंकित सूर्यवंशी, नीरज कटारिया, निक्की कावड़कर, दिवियांश साहू सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल थे।




