Big Breaking: खेड़ला किला के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, रात में निकाले शव

Big Breaking: बैतूल। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर खेड़ला किला परिसर में स्थित तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। गुरुवार देर रात्रि में दोनों के शव एसडीईआरफ की टीम ने बाहर निकाले।

गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रावनवाड़ी निवासी अमरलाल बेले का 12 वर्षीय पुत्र अमन अपने गांव में छिंदवाड़ा से मेहमान आए तरुण पिता गणेश नागले (11) के साथ गुरुवार को दोपहर में खेड़ला किला घूमने गए थे। जब शाम तक घर नहीं आए तब परिजन ने उनकी तलाश की। इस दौरान उनके कपड़े और अन्य सामान तालाब के बाहर रखे नजर आए।
बच्चों के तालाब में डूबने की आशंका पर परिजन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। देर रात गंज थाना पुलिस एवं एसडीईआरफ़ की टीम मौके पर पहुंची। तालाब में तलाश करने के बाद अमन पिता अमरलाल बेले निवासी रावण वाड़ी उम्र 12 वर्ष एवं तरुण पिता गणेश नागले ग्राम सिवपुरी छिंदवाड़ा उम्र 11 वर्ष के शव बरामद किए गए।
रात्रि में दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाकर पुलिस जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबने से मौत हुई होगी।




