Betul news: सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा ‘राम लला का दरबार सज रहा’ गीत

गायक राजेश सरियाम ने प्रभु श्री राम को किया समर्पित, तेजी से हो रहा वायरल

 

बैतूल। अयोध्या में नव निर्मित राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। इस भव्य आयोजन से पहले एक गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बोल हैं ‘राम लला का दरबार सज रहा’। लाखों लोग इस भजन को गा और गुनगुना रहे हैं। भगवान राम के स्वागत के लिए बनाया गया यह गीत ख्याति बटोर रहा हैं, यह गीत आदिवासी फोक स्टूडियो के संगीतकार अखिलेश जैन, स्वर राजेश सरियाम की आवाज में है। संगीत प्रेमियों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गीत को पोस्ट कर तारीफ की है।

इस शानदार गीत को गाकर जिले भर में शौहरत बटोर रहे राजेश सरियाम ने बताया कि पूरे देश में राम मंदिर के उत्साह को देखने के बाद उनके मन में आदिवासी अंचल से एक शानदार गाना बनाकर इसे प्रभू श्रीराम को समर्पित करने का विचार आया था। राजेश सरियाम को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि उन्हें गीत लिखने में ऐसी महारत हासिल है, कि वह चलते-फिरते, उठते-बैठते भी गीत की रचना कर लिया करते है। सरियाम कोई प्रोफेशनल गीतकार नहीं है फिर भी उन्होंने कई शानदार गीत बना दिए जो किसी भी उत्साह के अवसर पर डीजे की धुन पर बजते हुए सुनाई देते हैं।

– आदिवासी धुन पर बनाया गीत —

राजेश ने बताया कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन्होंने यह गीत बहुत ही शानदार आदिवासी धुन पर बनाया है। यह गीत आदिवासी क्षेत्रों में जमकर वायरल हो रहा है। राजेश ने अपील की है कि 22 तारीख को धूमधाम से उत्सव मनाया जाए। दीपोत्सव के साथ-साथ अपने घर आंगन को भी फूलों से सजाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button