Betul news: छात्राओं ने आदिवासी गीत गाकर मतदाताओं को किया जागरूक

गाना सुनकर गांव के नागरिकों ने कहा बेटियों हम वोट डालने जरूर जाएंगे

बैतूल। माध्यमिक शाला पतौवापुरा के शिक्षक मुन्नालाल तुमराम ने चुनावी जागरूकता को बढ़ाने के लिए आदिवासी गीतों का प्रयोग किया। उन्होंने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया की महत्वता और उनका योगदान समझाया। शिक्षक के इस अनूठे प्रयास में छात्राओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।छात्राओं ने आनंद से गाना गाकर गांव में मतदाताओं को जागरूक किया। गांव में रैली निकाल कर गाने की रिकॉर्डिंग को स्पीकर से गांव में सुनाया। गाना सुनकर गांव के नागरिक कहने लगे बेटियों हम वोट डालने जरूर जाएंगे।

स्वीप जिला यूथ आइकॉन अभिलाषा बाथरी ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी अक्षत जैन के मार्गदर्शन में 1 मई चलो बूथ की ओर अभियान के अंतर्गत शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा अलग-अलग नवाचार करके मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया विकासखंड शाहपुर आदिवासी बाहुल्य गांव माध्यमिक शाला पतौवापुरा के शिक्षक मुन्नालाल तुमराम ‌ने मतदाता जागरूकता आदिवासी गीत बाड़ी बल भैया इददे चुनाव ले वोट। बारकी निवा वोट बड़ो कीमती है निवा वोट से सरकार बने मायल बोनई दबाव ले वोट मनी सीकी, तैयार किया। छात्राएं सुरेखा भलावी, लक्ष्मी इवने, नेहा भोरसे सुहाना धुर्वे, निवासिनी इवने नयनतारा कल्पना यादव, कार्तिका ने आनंद से गाना गाकर गांव में मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। माध्यमिक शाला बडोरा में प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा दुबे एवं शिक्षकों के सहयोग से अक्षय, लक्ष्य, गुलाब, नैंसी, याचना, ईशा, रबीना एवं दिशिका ने माता-पिता को 7 मई को।मतदान करने के लिए पत्र लिखा, पोस्टर एवं रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button