Betul News: बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके ऐतिहासिक बढ़त बना रहे, सात राउंड में 1 लाख 88 हजार 938 वोट से आगे

Betul News Today: बैतूल संसदीय क्षेत्र में सात चरण की मत गणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उईके एक लाख 88 हजार 938 वोट से आगे चल रहे हैं।

सात चरण में हुई मतों की गिनती में बीजेपी के दुर्गादास उइके को कुल चार लाख 1 हजार 371 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को सात चरण में कुल दो लाख 12 हजार 433 वोट प्राप्त हुए हैं।




