Murder: आखिर क्यों, पिता ने बेटे–दामाद के साथ मिलकर युवक की हत्या कर पहाड़ी पर दफनाई लाश
बैतूल के कुम्हारटेक गांव में धारदार हथियार से की हत्या, एक गिरफ्तार, दो फरार

Today Murder News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में पिता ने बेटे-दामाद के साथ मिलकर युवक की हत्या कर डाली। इसके बाद उसके शव को पहाड़ी पर ले जाकर खंती में दफन भी कर दिया। मृतक की बाइक जब गांव में मिली तब पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार हैं।
दरअसल बैतूल के लोहिया वार्ड से 15 नवंबर को लापता 28 वर्षीय माेनू मोरे का शव शनिवार को कुम्हारटेक पहाड़ी पर खंती में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार की चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मृतक का प्रेम प्रसंग था इस कारण युवती के पिता ने अपने बेटे और रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया है। पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहिया वार्ड निवासी अजय उर्फ मोनू पिता रमेश मोरे (28) बुधवार की रात से घर से कहीं जाने का कहकर गया था। रात भर वापस नहीं आया तब स्वजन ने गंज थाना में गुरुवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को उसकी बाइक ग्राम कुम्हारटेक में पाई गई। इस अाधार पर पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि मृतक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। इसी कारण से वह उससे मिलने के लिए आया था। इसके बाद ही उसकी हत्या कर दी गई और शव को पहाड़ी पर खंती में ले जाकर फेंक दिया गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर ग्राम के 60 वर्षीय शिवलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने अपने बेटे और रिश्तेदार के साथ हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। जानकारी मिली है कि मृतक विवाहित था और उसका एक बच्चा भी था। वह गांव में किसके साथ और क्यों गया था इसके बारे में किसी को कुछ पता नही है। शुक्रवार को जब उसकी बाइक गांव में खड़ी देखी गई तब आसपास पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर जब शिवलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपित के घर को भी सील कर दिया है।
बैतूल के पुलिस अधीक्ष्रक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मृतक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था।उसे घर में देख लिया गया था। इस कारण से युवती के पिता और बेटे एवं दामाद ने मिलकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया है। हत्या का मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।




