Transfer Order : जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर समेत शाहपुर और भैंसदेही एसडीएम का तबादला
अक्षत जैन होंगे जिला पंचायत के नये सीईओ

Mp News Today : बैतूल। राज्य शासन ने गुरुवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी है। इसमें बैतूल जिला भी खासा प्रभावित हुआ है। बैतूल में जिला पंचायत के सीईओ अभिलाष मिश्र का तबादला कर दिया गया है।

उनके स्थान पर अक्षत जैन को नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जायसवाल का तबादला भी कर दिया गया है।

इसी तरह भैंसदेही एसडीएम रीता डहेरिया और शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी का भी जिले के बाहर तबादला कर दिया गया है।इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर राजनंदिनी शर्मा का भी तबादला बैतूल से ग्वालियर कर दिया गया है।

जिले में संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, अभिषेक चौरसिया की पदस्थापना की गई है।





