सतपुड़ा आईटीआई की छात्राओं ने ईमानदारी और नैतिकता का दिया संदेश, सड़क पर मिले 30 हजार 600 रुपये और दस्तावेज लौटाए

बैतूल। मुलताई के सतपुड़ा आईटीआई की चार छात्राओं ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए गुम हुए 30 हजार 600 रुपये और जरूरी दस्तावेज उनके असली मालिक तक पहुंचाए।
आईटीआई की छुट्टी के बाद घर लौटते समय पूजा पिता रमेश गिरहारे, नम्रता पिता चक्रधारी कुंभारे, अंजलि पिता राजू कावनपुरे और विशाखा पिता गोलू मानोटे को सड़क किनारे 30 हजार 600 रुपये और कुछ जरूरी कागजात पड़े हुए मिले। चारों छात्राओं ने ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत अपनी संस्था के प्राचार्य और स्टाफ को इसकी जानकारी दी।
– पवार राइस मिल के संचालक को लौटाए पैसे और कागजात
मिले हुए दस्तावेजों के आधार पर यह पता चला कि यह धनराशि और दस्तावेज पवार राइस मिल के संचालक श्रीकिशन पवार पिता मोहन पवार के हैं। छात्राओं ने प्राचार्य और स्टाफ के मार्गदर्शन में श्रीकिशन पवार से संपर्क किया और उन्हें पूरे सम्मान के साथ यह रकम और दस्तावेज लौटा दिए।
– संस्थान में नैतिक शिक्षा का परिणाम
सतपुड़ा आईटीआई मुलताई के प्राचार्य ने छात्राओं की इस ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी संस्था में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी सिखाया जाता है। इन चार छात्राओं ने समाज को ईमानदारी और नैतिकता का बड़ा संदेश दिया है। इनके इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। सतपुड़ा आईटीआई की इन छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि नैतिकता और संस्कार अभी भी समाज में जिंदा हैं।




