conference of journalists: भोपाल में 6 जनवरी को होगा पत्रकारों का महासम्मेलन
बैतूल से राकेश सिंह सहित कई दिग्गज पत्रकार होंगे शामिल

बैतूल। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश गौरव अवार्ड 2025 कार्यक्रम में बैतूल जिला अध्यक्ष राकेश सिंह और उनके कई पत्रकार साथी शामिल होंगे। यह भव्य कार्यक्रम 6 जनवरी 2025, सोमवार को भोपाल के राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह का आयोजन प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें देश और प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शामिल होकर इस सम्मान समारोह के साक्षी बनेंगे। नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा और बैतूल जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में बैतूल जिले के कई सम्मानित पत्रकार इस गरिमामय आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह कार्यक्रम पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा भी की जाएगी। राकेश सिंह और शिबू विश्वकर्मा के नेतृत्व में बैतूल के पत्रकार इस आयोजन में शामिल होंगे।




